• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. 51 lakh saplings will be planted in Indore
Last Updated : गुरुवार, 30 मई 2024 (15:29 IST)

इंदौर में पड़ रही रिकॉर्डतोड़ गर्मी चिंताजनक, मंत्री विजयवर्गीय बोले लगाएंगे 51 लाख पौधे

25 करोड़ की तुलना में केवल 4-5 करोड़ पेड़ हैं

इंदौर में पड़ रही रिकॉर्डतोड़ गर्मी चिंताजनक, मंत्री विजयवर्गीय बोले लगाएंगे 51 लाख पौधे - 51 lakh saplings will be planted in Indore
Indore News: देश के सबसे स्वच्छ शहर में पड़ रही रिकॉर्डतोड़ गर्मी को लेकर चिंता जताते हुए सूबे के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने गुरुवार को कहा कि इंदौर में हरियाली बढ़ाने के लिए निकट भविष्य में महज 4 घंटे के भीतर 51 लाख पौधे (51 lakh saplings) लगाए जाएंगे।

 
4 घंटे के भीतर 51 लाख पौधे लगाएंगे : विजयवर्गीय ने अपने गृहनगर इंदौर में कहा कि आने वाली पीढ़ियों की खातिर शुद्ध प्राणवायु की उपलब्धता और प्रदूषण से मुक्ति के लिए शहर में हरित क्रांति अभियान चलाया जाना बेहद जरूरी है। इसलिए हमने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर फैसला किया है कि हम निकट भविष्य में शहर में 4 घंटे के भीतर 51 लाख पौधे लगाएंगे।

 
25 करोड़ की तुलना में केवल 4-5 करोड़ पेड़ हैं : विजयवर्गीय ने कहा कि पौधरोपण के इस कारनामे को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने की कोशिश भी की जाएगी। नगरीय विकास मंत्री ने कहा कि इंदौर में आबादी के मौजूदा दबाव के हिसाब से शहर में लगभग 25 करोड़ पेड़ होने चाहिए, लेकिन इनकी तादाद 4-5 करोड़ पर सिमट गई है।
 
विजयवर्गीय ने कहा कि अगले 4-5 साल के दौरान शहर में 25 करोड़ पौधे लगाए जाने की जरूरत है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शहर में 23 मई को दिन का अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मई माह में आठ साल बाद का रिकॉर्ड स्तर था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta