इंडियन सोसायटी ऑफ एनेस्थिसियोलॉजिस्ट के अध्यक्ष डॉ. आरएन टैगोर ने बताया कि चिकित्सकों की बैठक में इस संबंध में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर कराची नहीं जाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि मुंबई आतंकवादी हमले से पूरा देश आहत हुआ है और उसके बाद पाकिस्तान का जो रवैया रहा है उसे देखते हुए यह फैसला किया है। उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव सार्क निश्चेतना संगठन को भिजवाया गया है।
उन्होंने कहा कि कराची सम्मेलन में भारत से करीब 50 चिकित्सा विशेषज्ञों के जाने का कार्यक्रम था लेकिन अब कोई नहीं जाएगा।