मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. स्वतंत्रता दिवस
  4. Bharat Inspirational Poems

भारत देश पर कविता : तुझको मेरा नमन है...

Bharat Inspirational Poems
* नमन

हे जन्म-भूमि मेरी, 
तुझको मेरा नमन है।
दुनिया से खूबसूरत‍, 
मेरा यही चमन है।
 
सागर जिन्हें पखारें,
तेरे युगल चरण हैं।
जो भाल पर मुकुट है,
हिमगिरि के वे शिखर हैं।
 
माता के दूध जैसी, 
गंगा-जमना की धारा।
आंचल तेरा फहरता,
आसाम है हमारा।
 
दायां जो तेरा बाजू,
गुजरात, कच्छ भुज है।
संसार से निराली,
दिल्ली में तेरा दिल है।
 
हे जन्म-भूमि मेरी, 
तुझको मेरा नमन है।
दुनिया से खूबसूरत‍, 
मेरा यही चमन है।
साभार - बच्चो देश तुम्हारा 
ये भी पढ़ें
भारत हमको जान से प्यारा है...