मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. घरेलू नुस्खे
  4. herbal facials in 5 easy steps for Diwali
Written By

दिवाली से पहले फेशियल करना चाहती हैं? तो घर पर ही करें केमिकल रहित हर्बल फेशियल

Diwali
जब दिवाली पर लोगों से मिलना हो, कहीं बाहर जाना हो या जब घर में मेहमान आए हो तब सभी लड़कियां व महिलाएं अच्छे से अच्छा दिखना चाहती हैं। घर की सफाई, दिवाली पर पहनने के लिए कपड़ों की खरीदारी तो आपने पहले से ही कर ली होगी, लेकिन अब जब दिवाली आने में कुछ ही समय रह गया है, तो अब समय है अपनी ब्यूटी की ओर ध्यान देकर सौन्दर्य को निखारने का।
 
केमिकल युक्त उत्पाद के त्वचा पर इस्तेमाल से साइड इफेक्ट्स होने का खतरा हमेशा ही बना रहता है। इसलिए इस बार आप घर पर ही केमिकल रहित हर्बल फेशियल करके अपनी खूबसूरती निखार सकती हैं। आइए, जानिए हर्बल फेशियल करने का तरीका - 
 
1. यूं करें क्लींजिंगः हर्बल फेशियल की शुरुआत में चेहरे एवं गर्दन की सफाई करें। इसके लिए 1 टेबलस्पून चावल के आटे में दही मिलाकर पेस्ट बनाएं एवं चेहरे एवं गर्दन पर अच्छी तरह मलें। फिर चेहरा धोकर साफ तौलिए से थपथपाकर पोछ लें।
 
2. जरूरी है मालिशः क्लींजिंग के बाद बारी है मसाज की। मालिश के लिए मलाई में कुछ बूंद बादाम का तेल मिलाकर प्रयोग करें। मालिश गर्दन से आरंभ करते हुए क्रमशः ठोड़ी, मुंह, नाक, गाल और माथे पर करें। मालिश हमेशा हल्के हाथ से नीचे से ऊपर की ओर तथा गोल-गोल घुमाते हुए करें। इस क्रिया से रक्तसंचार बढ़ेगा तथा आप स्वयं को तनावमुक्त महसूस करेंगी। अंत में उंगलियों के पोरों से पूरे चेहरे को थपथपाएं।
 
3. हर्बल स्टीमः मालिश के पश्चात चेहरे पर भाप लें। एक बर्तन में पानी उबालकर थोड़ी नीम की पत्तियां डाल दें। अब तौलिए को सिर पर रखकर तौलिए से तपेली ढंकते हुए 5-7 मिनट भाप लें।
 
4. अब ब्लैकहेड रिमूवर की सहायता से ब्लैकहेड निकालें।
 
5. अब अंत में तौलिए से चेहरा पोंछकर अपनी त्वचा अनुसार फेसपैक लगाएं।