• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. घरेलू नुस्खे
  4. easy solution for dark lips

होठों का कालापन दूर करने के उपाय, पढ़ें 4 आसान से घरेलू नुस्खे

होठों का कालापन दूर करने के उपाय, पढ़ें 4 आसान से घरेलू नुस्खे - easy solution for dark lips
इन दिनों की बदलती हुई जीवनशैली में कहीं भी बाहर आना-जाना हो, ऑफिस हो या पार्टी... वैसे तो आजकल ऑफिस, पार्टी के अलावा भी रोजाना की आम जिंदगी में लड़कियां व महिलाएं लिप बाम व लिपस्टिक लगा कर ही रहती हैं। लड़के-लड़कियों को रोज धूल-धूप में निकलना पड़ता हैं, ऐसे में आपके नाजुक कोमल होंठ कभी लिपस्टिक के केमिकल से तो कभी तेज धूप की किरणों से काले पड़ जाते है।

इस तरह कही-कही से काले होंठ दिखने में बड़े ही खराब लगते है और इन्हें छुपाने के लिए आप अपने होठों पर कई और लिपस्टिक की परते चढ़ा लेती है, जो आपके होठों को और भी नुकसान पहुंचाती है। लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं, ऐसे कुछ घरेलू नुस्खे हैं, जिन्हें आजमाकर आप आपने होठों का रंग दोबारा पहले जैसा पा सकती है। आइए जानते है--
 
1. जिस टूथब्रश से अपने दांत साफ करती है, उसी खाली टूथब्रश से, हल्के हाथों से अपने होंठ भी साफ करते रहें। इससे होठों पर काली दिखने वाली मृत त्वचा जमा नहीं होगी।
 
2. ग्लिसरीन और नींबू को मिक्स करके एक डिब्बी में अपने पास रखें। रोज इसे होठों पर लगाएं।
 
3. चीनी और नींबू को मिक्स कर लें अब इससे अपने होठों पर स्क्रब करें।
 
4. चुकंदर के रस को होठों पर लगाए।
 
इन तरीको को अपनाकर धीरे-धीरे आपके होठों का रंग हल्का होते जाएगा और होंठ सॉफ्ट बनेंगे।