1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
Written By ND

वार्डरोब का रखरखाव - 1

वामा
ND
बारिश में खासतौर पर महंगी, जरी व हैवी वर्क वाली के कपड़ों का ख्याल रखना चाहिए। नमी से कपड़ों पर काले धब्बे पड़ने से खराब हो जाते हैं। नमी सोखने और शीत से फंगस हो जाती है। अगर कुछ बातों पर गौर करें तो इन परेशानियों से बचा जा सकता है।

लगाएँ सनमाइका
शीत से बचने के लिए अपने वार्डरोब को ठीक तरह से बनाया जाए, ताकि मौसम की मार का उन पर कोई प्रभाव न पड़े। लकड़ी या प्लाय से बनी अलमारी के अंदर कलर या पुट्टी पेंट करने से बेहतर है कि अलमारी में पूरी जगह पर सनमाइका लगाया जाए। प्लाय पर सनमाइका लगने से कपड़े नमी नहीं सोखते हैं और खराब होने से बच जाते हैं।

ज्वेलरी पर भी असर
वार्डरोब का डिजाइन करने से पहले उसमें छोटे-छोटे ड्रावर्स बनाएँ, जिसमें ज्वेलरी या कीमती सामान को सुरक्षित रखा जा सकता है, क्योंकि बारिश से ज्वेलरी भी खराब हो सकती है। इसमें भी कालापन हो जाता है।