शुक्रवार, 30 जनवरी 2026
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
Written By ND

परदों से सजाएँ घर

वामा
आजकल ऐसे परदे चलन में है जि‍न्‍हें दो अलग-अलग रंग के कपड़ों से डबल शेड देकर तैयार किया जाता है। इसके अलावा स्क्रीनिंग स्टाइल में आधे परदे मोटे कपड़े के और आधे परदे बहुत पतले मटेरियल में तैयार किए जाते हैं। रॉड से मैच करती लेस लगा कर भी आइलेट परदों को स्मार्ट लुक दिया जाता है।

कई तरह की एसेसरीज भी मार्केट में उपलब्ध है। प्लेन परदों में इस तरह की एसेसरीज का ज्यादा इस्तेमाल होता है। इससे परदे कॉफी रि‍च लुक देते हैं। परदों की एसेसरीज में वुडन क्लचेस, डोरियॉं, आर्टीफिशियल फ्लॉवर, सॉफ्ट टॉय शामिल है। कर्टन एसेसरीज में वुडन क्लच सबसे ज्यादा पसंद कि‍या जाता है।

वुडन क्लच में लकड़ी का बेस होता है, जिसे क्रिस्टल, मोती से डेकोरेट किया जाता है। सॉफ्ट टॉयज का प्रयोग इन दिनों लोग कम करने लगे हैं। कर्टन में कंट्रास कलर के एसेसरीज ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।