• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
Written By ND

जब बदलना हो घर

जब बदलना हो घर -
ND
आपका घर बदलने से सबकुछ अस्त-व्यस्त हो सकता है इसीलिए घर बदलते समय अपने पास एक छोटा बैग तैयार रखें जिसमें आपकी जरूरत का सामान आ सके जैसे दवाइयां, प्रसाधन, एक जोड़ी कपड़े, मोबाइल फोन और फस्टएड किट आदि। इनमें से किस सामान की कब जरूरत पड़ जाए यह पता नहीं लेकिन हमें किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए।

अगर बच्चों के स्कूल के दौरान घर बदलना पड़ जाए तो उनका स्कूल बैग और उनके प्रोजेक्ट वर्क को भी ध्यान से रखना पड़ेगा। नए घर में पहुंचते ही सबसे पहले बड़े सामान का सही जगह रखवा दीजिए।

पहले ही अपने कमरे को ध्यान में रखकर नए डिजाइन की कल्पना कर लें और उसी के अनुसार अपने कमरे में बड़े सामान को रखवाएं। हो सके तो लैंप, फोटो या छोटे बॉक्स को थोड़े समय के लिए अलमारी में रख दें जिससे वे सुरक्षित रह सकें क्योंकि उसी दिन अलमारी लगा पाना संभव नहीं।