- लाइफ स्टाइल
» - नायिका
» - आप और आपका घर
जब खरीदें प्लॉट
1.
प्लॉट की लंबाई उत्तर- दक्षिण दिशा की बजाय पूर्व-पश्चिम दिशा में अधिक होना शुभ माना जाता है। 2.
प्लॉट या बिल्डिंग में भारी सामान दक्षिण-पश्चिम दिशा के कोने में रखा जाना चाहिए। 3.
बड़ा प्लॉट समद्धि का सूचक होता है बशर्ते उसमें सीवरेज या क्रेक नहीं होना चाहिए। 4.
बिल्डिंग या फैक्ट्री का निर्माण करते समय दक्षिण या उत्तर दिशा की ओर अधिक खाली स्थान छोड़ना अच्छा नहीं माना जाता है। 5.
प्लॉट का आकार आयताकार या चौकोर होना वास्तु में अच्छा माना जाता है।