गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. आप और आपका घर
  4. tips for more light in home
Written By

घर में रोशनी कम रहती है तो यह हो सकता है खतरनाक, पढ़ें रोशनी बढ़ाने के 5 टिप्स

घर में रोशनी कम रहती है तो यह हो सकता है खतरनाक, पढ़ें रोशनी बढ़ाने के 5 टिप्स - tips for more light in home
घर या कमरे में कम रोशनी न केवल घर की सजावट को कम करती है बल्कि रहने वाले सदस्यों की सेहत को भी हानि पहुंचाती है। कम रोशनी वाले कमरों व घरों में रहने से हमारा एनर्जी लेवल और मूड दोनों प्रभावित होते हैं। हमारी आखों पर जोर पढ़ता है, जिससे आखें धीरे-धीरे कमजोर होने लगती है। ऐसे में घर के हर कमरे में जरूरी मात्रा में लाइट का होना बहुत आवश्यक है।   
 
इन 5 टिप्स की मदद से आप अपने घर को ज्यादा रोशनदार दिखा सकते है: 
 
1. बड़े शीशे का इस्तेमाल : बड़े शीशे का इस्तेमाल यदी खूबसूरती से किया जाएं तो आसानी से आप कमरे में रोशनी बढ़ा सकते हैं। शीशे के  रिफ्लेक्शन से कमरे में लाइट अधिक लगती है। 
 
2. घर मे कलर का बैलेंस : कमरों में सफेद रंग की दीवारें या ऑफ व्हाइट रंग के पर्दे न केवल कमरे को रोशनदार बनाते हैं बल्कि इसे बड़ा लुक देने में भी मदद करते हैं। 
 
3. हरा रंग ऐसे इस्तेमाल करें : कमरे के उस हिस्से में जिधर अंधेरा अधिक लगे, वहा पर हरे रंग का इस्तेमाल कर सकते है। ऐसे हिस्से में पौधे रख सकते है जिससे कमरे में लाइट का बैलैंस बना रहेगा।
 
4. हल्के पर्दे का इस्तेमाल करें : नेट व शीर कर्टन बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है। इससे कमरे में आने वाली रोशनी बढ़ जाती है।
 
5. घर में कम सामान रखें : घर में बहुत अधिक फर्नीचर या सामान न रखें। जिस कमरे में अंधेरा ज्यादा हो उसमें तो कम से कम फर्नीचर रखें जिससे स्पेस और लाइट अधिक महसूस हो।