• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. आप और आपका घर
  4. Home Decor
Written By WD

अपने लिविंग रूम के लिए अपनाएं खास टिप्स

अपने लिविंग रूम के लिए अपनाएं खास टिप्स - Home Decor
अगर आप अपने लिविंग रूम को रिनोवेट करने की सोच रहे हैं तो फेस्टिवल का टाइम सबसे अच्छा होता है। यहां हम लाए हैं कुछ खास सरल उपाय, इन्हें अपना कर आप कम खर्च में घर को सुव्यवस्थित कर सकते हैं। 
 
कैंडल्स नहीं लाइट्स : निश्चित तौर पर आपने रोमांटिक शाम के बारे में सोचते हुए कैंडल्स खरीदी होंगी जो अब कहीं किसी कोने में धूल खा रही हैं। अब समय आ गया है कि आप कैंडल्स के बदले कुछ लाइट खरीदें जो आसानी से साफ हो सकें और लम्बे समय तक आपका साथ निभाए। ध्यान रहे कि आप ऐसी लाइट खरीदे जिन्हें टांगा जा सके और फर्श खाली दिखे। 
 

म्यूजिक सिस्टम के साथ स्लिम स्पीकर : विशाल म्यूजिक सिस्टम जिसमें चार बड़े स्पीकर हैं जिसने आपकी पूरी दीवार को कवर कर रखा है, जो आपके घर को अव्यवस्थित कर रहा है। इसकी जगह आप एक स्लिम स्पीकर लगा सकते हैं, जिसकी साउंड क्वॉलिटी भी अच्छी हो और जो जगह भी कम घेरे। 


 
 

बीन बैग्स नहीं वुडन चेयर: कई लोग आराम से बैठने के लिए बीन बैग्स खरीदते हैं, कुछ समय बाद ये अनुपयोगी वस्तुओं में शामिल हो जाते हैं, क्योंकि ये पीठदर्द को कारण बनते हैं। घर में सिर्फ जगह घेरने का काम करते हैं। इसके स्थान पर आप एंटीक वुडन चेयर या रिक्लाइनर खरीद सकते हैं जो कम जगह में आरामदायक सिद्ध होंगे। 


 
 
 
 

आर्टिफिशियल नहीं ताजातरीन पौधे : लोग आर्टिफिशियल प्लांटस के जरिए अपने घर की शोभा बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन कुछ समय बाद इन पर धूल जम जाती है। फेंगशुई और वास्तुशास्त्र का भी कहना है कि आर्टिफिशियल प्लांटस नकारात्मक ऊर्जा देते हैं। इनके स्थान पर आप जीवंत ताजातरीन पौधे लगा सकते हैं।