घर पर ही बनाएं कैंडल होल्डर
हम आमतौर पर घर सजाने के लिए कैंडल्स का इस्तेमाल करते हैं। बाजार में कई तरह के कैंडल होल्डर आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। लेकिन यदि कैंडल होल्डर खुद का या आपके बच्चे का बनाया हुआ हो, तब बात ही अलग हो जाती है। आइए आपको बताते हैं कि घर पर एक कोने में पड़ी आपकी पुरानी चूड़ियों का इस्तेमाल करके आप कैसे अपना खुद का कैंडल होल्डर बना सकती हैं?
1. आपकी सारी पुरानी कांच की रंग-बिरंगी चूड़ियां व कड़े निकाल लें। चपटी चूड़ियों से कैंडल होल्डर ज्यादा खूबसूरत बन पाएगा।
2. अब आपको जितना बड़ा (लंबाई में) होल्डर बनाना है, उसके हिसाब से आप चूड़ियों को एक के ऊपर एक रखकर फेवीस्टिक से चिपकाते जाएं।
3. चूड़ियों को फेवीस्टिक से जोड़ने के बाद उन्हें 30 मिनट तक सूखने दें।
4. अब आपका कैंडल होल्डर तैयार है। इसमें आप कैंडल रखें और इस्तेमाल करें।