गुरुवार, 6 नवंबर 2025
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By WD

मैडोना : मैं शादी नहीं कर रही हूँ

पॉप क्वीन मैडोना रोमांस जीसस लुज़
पॉप क्वीन मैडोना का रोमांस जीसस लुज़ से चल रहा है, जो उम्र में उनसे बेहद छोटे हैं। पिछले दिनों लुज के पिता ने कहा कि उनका बेटा और मैडोना जल्दी शादी करने वाले हैं। ये शादी न्यूयॉर्क में होगी। मैडोना ने इन खबरों का खंडन किया है। उनके अनुसार वे न तो शादी करने जा रही हैं और न ही लुज के पिता ने ऐसा कुछ कहा है।