पॉश कॉलोनी के बड़े बंगले में रहने वालीं हाई एजुकेटेड मिसेज भाटिया अपने लंबे-लंबे नाखूनों में नेल पॉलिश लगाती हुई बड़ी खुश थीं। आज के अखबार में सौंदर्य समस्या वाले कॉलम में उनकी कोई सौंदर्य समस्या का निदान छपा हुआ था। मिसेज गुप्ता के घर वे जल्द से जल्द तैयार होकर किटी पार्टी में पहुँचीं। वहाँ उन्होंने अपनी इस उपलब्धि के बारे में बताया। वे बता रही थीं कि उनके यहाँ आधा दर्जन अखबार नियमित आते हैं पर वे केवल सौंदर्य समस्या तथा व्यंजन वाले कॉलम ही पढ़ती हैं, बाकि तो अखबार में घिसा-पिटा समाचार होता है। उसे क्या पढ़ना?'
तभी पानी की ट्रे लिए हुए मिसेज गुप्ता की घरेलू सेविका आई। वह किसी से कह रही थी आज का अखबार पढ़ा? और वह देश के बजट के बारे में बताने लगी।