- लाइफ स्टाइल
» - साहित्य
» - काव्य-संसार
यादें : सात छोटी कविताएँ
डॉ. रवीन्द्र नारायण पहलवान याद-1'
तुमने मुझे याद तो किया होगा?' ऐसा प्रश्न तुमसेनहीं पूछ कर मैं तुम्हें बचा रहा हूँएक झूठ बोलने से।याद-2मेरा ऐसा कोई भीकाम नहीं कि तुम मुझे भुला दो।याद तो आती ही होगी।याद-3याद,एक छोटा पंछी हैजो इधर से उधरफुदकता है। याद-4तुमहवा के झोंकेकी तरह आईंखुशबू फैलाईऔर आगे बढ़ गईंयाद है, मुझे।याद-5याद शब्दबहुत ही छोटा हैलेकिन गहराई बहुत ही ज्यादा है।याद-6 तुम्हें याद रखनाबड़ा ही सरल है।मजे की बात यह है किइसमें कुछ भी करना नहीं पड़ता।याद-7तुम्हें याद रखनेका अर्थ है, ढेर सारी उम्मीदें,अभी भी हैं।