1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. साहित्य
  4. »
  5. काव्य-संसार
  6. प्रतीक्षा
Written By WD

प्रतीक्षा

काव्य-संसार

काव्यसंसार
मनोज कुमार झा
वसंत के मुँह से
तू ने ही तो कहा था
हम साथ-साथ
पार करेंगे जंगल
मैं अब भी खड़ा हूँ
वहीं पीपल के नीचे
जहाँ कोयल के कंठ में
काँपता है पत्तों का पानी।