मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. साहित्य
  4. »
  5. काव्य-संसार
Written By WD

ओ मनचीते ढाई आखर

ओ मनचीते ढाई आखर
अश्वघोष
WDWD

ओ मनचीते ढाई आखर
कहाँ खो गए राह दिखाकर?


तुम्हें खोजते जीवन बीता
फिर भी मैं रीते का रीता ।


क्या पाओगे मुझे सताकर
ओ मनचीते ढाई आखर ।


अभी यहाँ थे, यहाँ नहीं हो
जहाँ-जहाँ थे वहाँ नहीं हो ।


कहाँ सो गए मुझे जगाकर
ओ मनचीते ढाई आखर ।


तुम राई हो, तुम हो पर्वत
तुम आखेटक, तुम ही आहत ।
WDWD

तुम ही बूँद हो, तुम ही सागर
ओ मनचीते ढाई आखर
कहाँ खो गए राह दिखाकर?


साभार : अक्षरा