मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
  4. vote in election

राजनीति पर कविता : किसको डालूं वोट रामजी

vote in election
किसको डालूं वोट रामजी
सब में ही है खोट रामजी
किसको डालूं वोट...
 
 
वादों की भरमार है देखो
लूटा सब संसार है देखो
लोकतंत्र की मर्यादा पर
करते कैसी चोट रामजी
किसको डालूं वोट...
 
नकली-नकली चेहरे हैं
राज़ बड़े ही गहरे हैं
सबने अपने मुखमंडल पे
डाली तगड़ी ओट रामजी
किसको डालूं वोट...
 
आज़ादी के खातिर देखो
कितने फांसी पर झूले
सत्तालोलुपता में नेता 
वो कुर्बानी भूले
ऐसी बातें दिल को
मेरे रही कचोट रामजी
किसको डालूं वोट...

 
कवि- पं. हेमंत रिछारिया
ये भी पढ़ें
विटामिन की कमी से ग्रस्त हैं स्वस्थ दिखने वाले शहरी लोग