सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
  4. kal ek behtar din hoga
Written By

हिन्दी कविता : आशा...

हिन्दी कविता : आशा... - kal ek behtar din hoga
- श्रीमती गिरिजा अरोड़ा 


 
कल एक बेहतर दिन होगा,
मनचाहा जब हासिल होगा,
कल एक बेहतर दिन होगा।
 
जो आज अधूरा छूट गया, 
जग जिससे मानो रूठ गया,
उद्यम की राह चलते-चलते,
कल वह भी पूरा होगा,
और कष्ट के बिन होगा,
कल एक बेहतर दिन होगा।
 
आज सभी दरवाजे बंद हों, 
रोशनी की उम्मीद कम हो,
आशा का दीप जलते-जलते,
कोई झरोखा कल खुलेगा, 
पथ आलोकित फिर होगा,
कल एक बेहतर दिन होगा।
 
अगर ढूंढ लाई जिंदगी सौ बहाने रुलाने के,
और आ गए अवरोध कई कठिन सभी हराने के,
हिम्मत की सीढ़ी चढ़ते-चढ़ते,
हजार हटेंगी बाधाएं हंसना भी मुमकिन होगा,
कल एक बेहतर दिन होगा।
 
रात अंधेरी ही होगी न, 
आंख मूंदकर कट जाएगी,
नैनों में सपने बुनते-बुनते,
कोई किरण सुबह आएगी, 
सवेरा तो स्वर्णिम होगा,
कल एक बेहतर दिन होगा।
 
कुदरत सबको देती हैरानी,
पत्थर कट उग आते वृक्ष, 
मरुभूमि में मिल जाता पानी,
अधर में पंख भरते-भरते,
रुक न जाना ओ पंछी, 
मिलता तुझको साहिल होगा,
कल एक बेहतर दिन होगा।
 
कल एक बेहतर दिन होगा,
मनचाहा जब हासिल होगा,
कल एक बेहतर दिन होगा।