सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
  4. Indian soldiers
Written By

ओ सरहदों के निगहबानों...

ओ सरहदों के निगहबानों... - Indian soldiers
-एमएल मोदी (नाना)
 
ओ सरहदों के निगहबानों, तुमको मेरा नमन,
तुम्हारे दम पर ही तो है रोशन ये सारा चमन।
 
इस देश के जन-जन को तुम पर नाज है,
कश्मीर क्या हथिया लेगा पाक, ये तो भारत का ताज है।
तुम अकेले नहीं सरहद पर,
हिन्दुस्तान का जन-जन तुम्हारे साथ है।
 
ओ सरहदों के निगहबानों, तुमको मेरा नमन,
तुम्हारे दम पर ही तो है रोशन ये सारा चमन। 
 
जिस कश्मीर के लिए लाखों ने अपनी जान गंवाई,
उस कश्मीर को यूं ही न जाने देंगे।
किसी दुश्मन ने बुरी नजर भी जो,
इधर डाली तो उसका निशां मिटा देंगे।
 
ओ सरहदों के निगहबानों, तुमको मेरा नमन,
तुम्हारे दम पर ही तो है रोशन ये सारा चमन।
 
लाखों शहीदों की कुर्बानी को व्यर्थ न जाने देंगे,
है बड़ी कीमती यह आजादी, इसे यूं न खोने देंगे,
देश की रक्षा के लिए जान भी अपनी गंवा देंगे।
 
ओ सरहदों के निगहबानों, तुमको मेरा नमन,
तुम्हारे दम पर ही तो है रोशन ये सारा चमन।