शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
  4. hindi poem

तमाशाई भी हम ही हैं...

तमाशाई भी हम ही हैं... - hindi poem
तमाशा भी हम हैं और तमाशाई भी हम ही हैं,
शराफत की बोटियां काटते कसाई भी हम ही हैं।
 
ज़ख्म भी हम हैं और ज़ख्मी भी हम ही हैं,
ज़हर बनाकर फिर बांटते दवाई भी हम ही हैं।
 
दंगा भी हम हैं और दंगाई भी हम ही हैं,
लाशों के ढेर पर बांचते रुबाई भी हम ही हैं।
 
दरिंदा भी हम हैं और दरिंदगी भी हम ही हैं,
ज़ुबान की चाशनी से शनासाई भी हम ही हैं।
 
शैतान भी हम हैं और शैतानी भी हम ही हैं,
भेष बदलकर छलते हुए फिर मसीहाई भी हम ही हैं।