सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
  4. Harivansh Rai Bachchan Poem
Written By

हरिवंश राय बच्चन की पुण्यतिथि पर पढ़ें उनकी कविता : आ रही रवि की सवारी

हरिवंश राय बच्चन की पुण्यतिथि पर पढ़ें उनकी कविता : आ रही रवि की सवारी - Harivansh Rai Bachchan Poem
- हरिवंशराय बच्‍चन
 
आ रही रवि की सवारी। 
 
नव-किरण का रथ सजा है, 
कलि-कुसुम से पथ सजा है, 
बादलों-से अनुचरों ने स्‍वर्ण की पोशाक धारी। 
आ रही रवि की सवारी।
 
विहग, बंदी और चारण, 
गा रही है कीर्ति-गायन, 
छोड़कर मैदान भागी, तारकों की फ़ौज सारी। 
आ रही रवि की सवारी।
 
चाहता, उछलूं विजय कह, 
पर ठिठकता देखकर यह- 
रात का राजा खड़ा है, राह में बनकर भिखारी। 
आ रही रवि की सवारी।

ये भी पढ़ें
ठंड के मौसम में गर्म पानी के साथ करें इन चीजों का सेवन, रहेंगे बीमारियों से दूर