• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
  4. election result poem
Written By

हिन्दी कविता : रिजल्ट ये कैसा आया?

हिन्दी कविता : रिजल्ट ये कैसा आया?। election poem - election result poem
अबकी बार चुनाव में जमी नहीं भई गोटी,
अब बतलाओ कौन खिलाएगा तुमको मक्खन-रोटी।
 
तुमको मक्खन-रोटी, सपने धरे रह गए,
भोपाल जाने वाले यहीं पड़े रहे गए।
 
कह 'नाना' रिजल्ट ये कैसा आया?
कहीं खिल गई बांछें किसी की तो,
कहीं पर मातम हे छाया!
 
-एमएल मोदी (नाना)
 
ये भी पढ़ें
विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय राजनीति की झलक