• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. आलेख
  4. Live In Relationship
Written By WD

लिव-इन रिलेशनशिप पर खुली चर्चा

लिव-इन रिलेशनशिप पर खुली चर्चा - Live In Relationship
8 मार्च को महिला दिवस के उपलक्ष्य में, ज्वाला महिला समिति द्वारा 9 मार्च गुरुवार को एक परिचर्चा का आयोजन किया गया है, जिसका विषय लिव-इन रिलेशन शिप पर आधारित होगा। प्रीतमलाल दुआ सभागृह में शाम साढ़े 4 बजे से साढ़े 5 बजे तक आयोजित इस खुली चर्चा में इस बात को प्रमुख रूप से उठाया जाएगा। 

संस्था की अध्यक्ष डॉ. दिव्या गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस फोरम का विषय है - पढ़ी-लिखी महिलाएं लिविंग रिलेशनशिप के खराब होने पर बाद में अपने साथी पर बलात्कार का आरोप न लगाएं। 
 
इस खुली चर्चा में शिक्षाविद श्री स्वप्निल कोठारी, श्रीमति गीता पी.नरहरि, वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रतीक श्रीवास्तव और श्रीमति साधना पाठक अपने विचार रखेंगे। 
ये भी पढ़ें
अथ श्री गधा पुराण