डॉग लवर्स की पहली पसंद है जर्मन शेफर्ड, जानिए 10 खास बातें...
जो लोग कुत्ता पालने के शौकीन हैं, उनके लिए जर्मन शेफर्ड कुत्तों की सबसे फेमस और पसंदीदा प्रजाति है। इनकी खास बात ये है कि ये वफादार होने के साथ-साथ प्रोटेक्टिव यानि सुरक्षा करने के लिए तत्पर होते हैं। हालांकि ये बहुत ज्यादा फ्रेंडली भी नहीं होते लेकिन बिना कारण नुकसान भी नहीं पहुंचाते। अगर आप भी जर्मन शेफर्ड को घर में लाने का प्लान कर रहे हैं तो इसे जरूर पढ़ें...
1 जर्मन शेफर्ड कुत्तों की बेहतरीन प्रजातियों में से एक है, जो आपका दोस्त और अंगरक्षक दोनों हो सकता है।
2 कुत्ता पालने के शौकीनों में यह काफी फेमस है और पूरी दुनिया में ये प्रसिद्धि के मामले में ये दूसरे नंबर पर है।
3 जो लोग पहली बार कुत्ता पाल रहे हैं, उन्हें इसे संभालना सीखने की जरूरत होती है, क्योंकि ये शुरुआती दौर में आसानी से नहीं संभलते।
4 ये बचपन में फ्रेंडली होते हें लेकिन उम्र बढ़ने के साथ-साथ प्रोटेक्टिव होते जाते हैं। अगर इन्हें फ्रेंडली बनाना है तो बचपन से ही ट्रेंड करने की जरूरत होगी।
5 लेब्राडोर की तरह अति मिलनसार नहीं होते, लेकिन आप इन्हें ज्यादा से ज्यादा सोशल रखेंगे तो से थोड़ा मिलनसार हो जाते हैं।
6 इन्हें लोगों से दूर रखने पर ये ज्यादा एग्रेसिव हो सकते हैं, ये अकेले कभी हमला नहीं करते लेकिन आपके साथ बाहर निकलेंगे तो प्रोटेक्टिव हो जाते हैं।
7 इन्हें सीखना पसंद है। इसलिए इनकी ट्रेनिंग जारी रखी जाए तो ये खुश रहते हैं और ये आपके लिए भी फायदेमंद है।
8 इनकी देखभाल जरूरी है, बचपन से ही अन्य फ्रेंडली डॉग्स से उन्हें मिलवाते रहें और सोशल बनाएं। लेकिन शुरुआत में इन्हें किसी के साथ अकेला न छोड़ें।
9 इनकी आदतों के साथ-साथ खाना, ग्रूमिंग, वैक्सीनेशन, एक्सरसाइज को लेकर आपको अनुशासित रहने की जरूरत है। आपको इन्हें अच्छी तरह संभालना आना चाहिए।
10 ये अच्छे फेमली डॉग बन सकते हैं, बस आपको इनका मूड समझना आना चाहिए और सही तरीके से ट्रेंड करना चाहिए।