वेलेंटाइन शॉपिंग : खूब मजेदार है ये जोक
दोपहर की चाय के साथ पत्नी बहुत सारी टैबलेट्स लेकर आ गई, पति हैरान था।
इसी बीच पत्नी ने कहा: ये लो चाय के साथ ब्रूफेन खा लो
पति: क्यों? मुझे कोई दर्द नहीं है।
पत्नी: तो डाइजीन ले लो
पति: अरे, मुझे पेट की कोई समस्या नहीं लग रही।
पत्नी: तो फिर पुदीनहरा ही ले लो
पति: सब कुछ ठीक लग रहा है मुझे।
पत्नी: तो कॉम्बिफ्लेम तो ले ही लो, हाथ पैर दुखना बंद हो जाएंगे।
पति: कमाल कर रही हो तुम, जब मुझे कुछ नहीं हुआ, एकदम तंदुरुस्त हूं तो दवा खिलाने पर क्यों तुली हो?
पत्नी: पक्का सब कुछ ठीक है ना, तो चलो फटाफट उठ जाओ बाजार चलना है वेलेंटाइन डे की शॉपिंग के लिए।