मेरी शादी के time कहां थे : मजेदार जोक
एक आदमी रस्ते से जा रहा था उसे एक आवाज़ सुनाई दी 'रुको' और वो रुक गया तभी उसके पास से एक ट्रक तेज़ी से गुज़रा और उसकी जान बच गई…
उसने उस आवाज़ का शुक्रिया अदा किया और चल पड़ा ………
कुछ दिनों बाद वो पहाड़ी रस्ते से गुज़र रहा था उसे फिर आवाज़ सुनाई दी 'रुको' जैसे ही वो रुका आगे वाली पहाड़ी गिर गई और उसकी फिर से जान बच गई...
आदमी ने फिर से शुक्रिया अदा करते हुए पूछा आप कौन हो जो हर बार मेरी जान बचाते हो ?
मेरी शादी के time कहां थे ?
जवाब आया : मैंने उस वक़्त भी दी थी आवाज़ अब DJ बजवा ले या आवाज़ सुन ले...