• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. Mast jokes in Hindi
Written By

मेरी शादी के time कहां थे : मजेदार जोक

मेरी शादी के time कहां थे : मजेदार जोक - Mast jokes in Hindi
एक आदमी रस्ते से जा रहा था उसे एक आवाज़ सुनाई दी 'रुको'  और वो रुक गया तभी उसके पास से एक ट्रक तेज़ी से गुज़रा और उसकी जान बच गई…
 
उसने उस आवाज़ का शुक्रिया अदा किया और चल पड़ा ………
 
कुछ दिनों बाद वो पहाड़ी रस्ते से गुज़र रहा था उसे फिर आवाज़ सुनाई दी 'रुको' जैसे ही वो रुका आगे वाली पहाड़ी गिर गई और उसकी फिर से जान बच गई...
 
आदमी ने फिर से शुक्रिया अदा करते हुए पूछा आप कौन हो जो हर बार मेरी जान बचाते हो ?
 
मेरी शादी के time कहां थे ?
 
जवाब आया :  मैंने उस वक़्त भी दी थी आवाज़ अब DJ बजवा ले या आवाज़ सुन ले...
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 14 : एली गोनी को सपोर्ट करने घर में आएंगी जैस्मिन भसीन, हुईं क्वारंटीन!