जीजा और साली का इतना फनी चुटकुला आपने नहीं पढ़ा होगा: 'नाकाम और 'मुकम्मल इश्क' में क्या फर्क है?
एक दिन साली ने जीजा से सवाल पूछा-
'नाकाम इश्क' और 'मुकम्मल इश्क' में
क्या फर्क होता है...?
.
जीजा ने जवाब दिया- 'नाकाम इश्क'
बेहतरीन शायरी करता है,
गजल गाता है,
पहाड़ों में घूमता है,
उम्दा शराब पीता है।
.
और 'मुकम्मल इश्क'
सब्जी के साथ मुफ्त में
धनिया कैसे मिले,
रास्ते से ब्रेड लाते
और दाल में नमक ज्यादा
के फेर में ही दम तोड़ देता है।