धमाकेदार चटपटा चुटकुला : स्टेशन मास्टर ने कुछ इस तरह की यात्री की बोलती बंद
एक बार रेलवे प्लेटफार्म पर प्रतीक्षा
करते-करते एक यात्री बहुत ज्यादा थक गया,
.
तो वह स्टेशन मास्टर से बोला- जब ट्रेन इस कदर लेट आती रहती हैं,
तो आप लोग टाइम-टेबल क्यों छापते हैं ?
और इस तरह लोगों को ठगते हैं...।
.
स्टेशन मास्टर ने कहा- नहीं जी !
हमने यात्रियों के लिए विश्राम कक्ष बना रखे हैं,
हम उनका किराया कहां लेते हैं।
टिकिट दिखलाइए।
और आराम फरमाइए।
आप परेशान ना होइए...
ट्रैन आने पर हम
अनाउंसमेंट कर देंगे।
आप तशरीफ फरमाना,
ट्रैन में बैठना
...और घर को जाना...।