बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. joke of the day
Written By

शादियों का सीजन शुरू: गुदगुदा देगा ये चटपटा रिसर्च

शादियों का सीजन शुरू: गुदगुदा देगा ये चटपटा रिसर्च - joke of the day
शादियां शुरू हो गई हैं, चटपटा रिसर्च लोटपोट कर देगा आपको  
 
1: हर बारात में सात आठ महिलाएं और कन्याएं खुले बाल रखती हैं जिन्हें गर्दन टेड़ी कर के कभी आगे तो कभी पीछे करने का प्रयास करती है,दरअसल उन्हें  पता ही नहीं होता कितने प्रतिशत बाल आगे और कितने प्रतिशत पीछे रखने हैं।
 
2 : "ये देश है वीर जवानों का...इस गीत पर वही लोग नाचते हैं जिन्हे नाचने नहीं आता ,या जिन्हें जबरन नाचने की मनुहार की जाती हैं अधिकांश नर्तक 45 की उमर के ऊपर होते हैं 
 
3 : घूमर डांस महिलाओं में जन्म जात ही होता है इसे सिखाया नहीं जाता ,सभी महिलाओं के स्टेप समान होते हैं।
 
4: महिलाओं की स्कीन सर्दी की प्रतिरोधी होती है 
संदर्भ बैकलेस ,स्लीव लेस
 
5 :पटाखों की सबसे बड़ी लड़ी ,लड़की के घर के बाहर ही फोड़ी जाती है
 
6 : स्टेज पर भले ही हनी सिंह हो पर बारात द्वार तक पहुँचने पर गाना राजेन्द्र कुमार ही गाएगा
बहारों फूल बरसाओ मेरा मेहबूब् आया है ।
 
7: जो आदमी लगातार मुंह में पान गुटखा दबा रखे समझो उस ने दारू पी रखी है।
 
8 :दूल्हे का सबसे विश्वास पात्र दोस्त वही होता है जिसके पास दारू वाले कमरे की चाबी हो ,बारात के लास्ट में चलने वाली वैन का संचालन का जिम्मा भी उसे ही दिया जाता हैं ,हालांकि वो अपने लिए तीन चार बोतल पहले ही रिजर्व में रख लेता है...
 
9: दूल्हा दूल्हन भले कैसा ही डांस करे ,सबसे ज्यादा तालियां उन्हीं को मिलती है ,फोटोग्राफर भी उन्हीं पर फोकस ज्यादा करता हैं क्यों कि उसे पता है हनीमून पर जाने से पहले पैमेंट इन्हीं से लेना है।
 
10 : तन्दूर के पास हर पच्चीस लोगों में एक ऐसा होता है जो लूखी रोटी (बिना बटर ,घी ) वाली की डिमांड करता है हालांकि उसकी प्लेट में अमृतसरी छोले फ्रूट क्रीम पनीर बटर मसाला मूंग दाल का हलवा आदि होता है....
 
ज्ञान समाप्त