शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. joke about sweets
Written By

फनी मैसेज : मिठाइयों पर गौर कीजिए चेहरे पर Smile आ जाएगी

फनी मैसेज : मिठाइयों पर गौर कीजिए चेहरे पर Smile आ जाएगी - joke about sweets
हमारी मिठाइयों पर गौर कीजिए, कुछ ना कुछ संदेश देती है।
जैसे -
जलेबी
आकार मायने नहीं रखता, 
स्वभाव मायने रखता  है, 
जीवन मे उलझने कितनी भी हो, 
रसीले और मधुर रहो
 
रसगुल्ला
कोई फर्क नहीं पड़ता कि,
जीवन आपको कितना निचोड़ता है,
अपना असली रूप सदा बनाये रखें
 
लड्डू
बूंदी-बूंदी से लड्डू बनता, छोटे-छोटे प्रयास से ही सबकुछ होता है!
सकारात्मक प्रयास करते रहे.
 
सोहन पापड़ी
हर कोई आपको पसंद नहीं कर सकता, लेकिन बनाने वाले ने कभी हिम्मत नहीं हारी।
अपने लक्ष्य पर टिके रहो॰॰
 
काजू कतली
अपने आप को इतना सस्ता ना रखे,
की राह चलता कोई भी आपका दाम पूछता रहे !
आंतरिक गुणवत्ता हमें सबसे अलग बनाती है
 
गुलाब जामुन
सॉफ्ट होना कमजोरी नहीं है! ये आपकी खासियत भी है।
नम्रता एक विशेष गुण है
 
बेसन के लड्डू
यदि दबाव में बिखर भी जाय तो, फिर से बंधकर लड्डु हुआ जा सकता है।
परिवार में एकता बनाए रखें॰॰
 
आप सभी का हर दिन, इन्हीं मिष्ठान्नों की भांति, मधुर एवं मंगलमय हो....
ये भी पढ़ें
दूसरों के जीवन में जहर ना घोलें : दिवाली का चुटकुला