1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. Its not a Joke its life comedy
Written By

यह चुटकुला नहीं है पर लोटपोट कर देगा : शर्मा जी का ब्रेकअप

एक खूबसूरत लड़की और शर्मा जी में अफेयर चल रहा था....!
 
बात शादी तक पहुंचने वाली थी इससे पहले ही ???
 
एक दिन दोनों पार्क में बैठे हुए थे कि....
लड़की ने पूछा-
क्या तुम्हारे पास मारूति कार है ? 
शर्मा जी - नहीं...!
लड़की - क्या तुम्हारे पास फ्लैट है ?
शर्मा जी - नहीं...!
लड़की - क्या तुम्हारे पास नौकरी है ?
शर्मा जी - नहीं...!
 और....
फिर..... ब्रेक अप....!!
 
इधर....प्रेमिका के इस तरह चले जाने से शर्मा जी उदास हो गए
 और सोचने लगे कि....
 
जब मेरे पास 5-5
BMW कार हैं ...
तो, मुझे भला मारूति की क्या जरूरत है ? 
 
जब, मेरे पास खुद का इतना बड़ा बंगला है तो मुझे फ्लैट की क्या जरुरत है ???? और...जब, मेरे पास 500 करोड़ टर्नओवर का अपना बिजनेस है और 400 लोग मेरे यहां नौकरी करते है तो फिर मुझे नौकरी की क्या जरूरत ???? आखिर, वो मुझे क्यों छोड़ गई ???
 
इसीलिए.... बिना पूरी बात 
जाने जल्दीबाजी में कोई फैसला नहीं करना चाहिए...! 
 
और.... सबको अपने स्टैन्डर्ड से नहीं परखना चाहिए क्योंकि हो सकता है वो आपकी सोच से ज्यादा बड़ा हो...

ये भी पढ़ें
कब्रिस्तान की गर्मी : यह जोक शर्तिया खूब हंसाएगा