गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. indori jokes
Written By

वो मेरे दिल में भराए इस तरा : यह इंदौरी poem आपका दिन बना देगी

वो मेरे दिल में भराए इस तरा : यह इंदौरी poem आपका दिन बना देगी - indori jokes
वो मेरे दिल में भराए इस तरा, 
पोहे में सेंउ भराती जिस तरा।
उतर आए हमारे दिल में कुछ ऐसे वो 
उतरती कचोरी में चटनी जिस तरा ।।
 
कुछ दिन पहले उनकी याद में, 
इस कदर अपन रोए ।
सूरत हुई अपनी जेसे,  
बिगर प्याज के पोए ।
आने से उनके चमके अपन कुछ ऐसे, 
चमकते जोशी जी के धई-वड़े जिस तरा।।
 
मेरे प्रपोजल पे तुम हओ तो के दो, 
करते हो हमसे लव तो के दो। 
वर्ना इश्क में तेरे टूट जाएंगे हम जालिम, 
सराफे में टूटे चाट पे पपड़ी जिस तरा।।
 
हां बोल दे तू छप्पन पे आऊंगा,
तेरा मनपसंद पलासिया पे 
घर बनवाउंगा।
 
तेरी नी से हो जऊंगा बरबाद में ,
हुआ बर्बाद राज टावर जिस तरा।।
 
उमर भर तेरे ही गीत गाऊंगा,
छोड़ के इंदौर कईं नी जाऊंगा।
कसम तेरे को पोए जलेबी की,
तू हओ के दे ,
वर्ना वैन के पीछे रीगल से,
टेसन-टेसन चिल्लाऊंगा ।।
ये भी पढ़ें
आई लव यू... तुमने मेरा दिल चुरा लिया : मस्त है जोक