बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. Husband Wife Jokes in Hindi
Written By

जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी : wife ऐसी होती है, हंस पड़ेंगे चुटकुले को पढ़कर

jokes
बीवी की तबियत कुछ खराब रहती थी तो उसने पेंटर से अपनी एक तस्वीर बनवाई, फिर कुछ सोच कर पेंटर को कहा कि गले में नौलखा हार भी बना दो।
 
पेंटिंग बनने के बाद पेंटर ने पूछा- आपने ऐसा क्यों किया?
 
बीवी बोली - कभी मैं मर गई तो मेरे पति दूसरी शादी कर लेंगे,
 
नई वालीआएगी तो वो हार ढूंढेगी और मिलेगा नहीं तो झगड़ा होगा...
 
तब मेरी आत्मा को सच्चा सुकून मिलेगा...
 
इसे कहते हैं, wife जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी...!! 
ये भी पढ़ें
अजय देवगन की महत्वाकांक्षी फिल्म 'तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर' का ट्रेलर रिलीज