शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. funny jokes in hindi
Written By

पहलवान से झगड़ा : यह चुटकुला है बहुत तगड़ा

पहलवान से झगड़ा : यह चुटकुला है बहुत तगड़ा - funny jokes in hindi
ट्रेन में एक आदमी का किसी पहलवान से झगड़ा हो गया, पहलवान ने उसे झापड़ मार दिया.
आदमी गुस्से में बोला, मुझे मार दिया तो मार दिया, मेरी पत्नी को हाथ लगाया तो ठीक नहीं होगा 
पहलवान ने पत्नी को भी एक रसीद कर दिया.
आदमी गुस्से में बोला पत्नी को मारा वहां तक ठीक, मेरे बड़े बेटे को कुछ किया तो देख लेना.
पहलवान ने आव देखा न ताव, बड़े बेटे को भी थप्पड़ जड़ दिया.
इस तरह एक एक कर उस आदमी ने परिवार के सभी लोगों को पिटवा दिया. 
जब सब पिट गए तो सहयात्री ने पूछा "भाई तू कर तो कुछ पाया नहीं , फिर सबकी कुटाई क्यों करवा दी"  
आदमी बोला, अरे इनकी कुटाई नहीं करवाता तो ये सब घर जा के मजाक उड़ाते कि पापा पिट कर आ गए. 
अब कोई कुछ नहीं बोल पाएगा....