शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. funny jokes chutkule
Written By

बाबाजी ने पंगे लिए औरत से : धांसू धमाकेदार जोक है, शर्तिया मजा आएगा

jokes
एक औरत अपनी कुछ परेशानियों को लेकर एक बाबा के डेरे में पहुंची। बाबा ने सारी परेशानियों को बड़े गौर से सुना। फिर बोले बेटी... इसका हल निकल जाएगा, सब ठीक हो जाएगा। लेकिन इसके लिए कुछ खर्च आएगा।
 
औरत ने पूछा :- कितना खर्च आएगा?
 
बाबा:- तुमसे मैं ज्यादा तो नहीं ले सकता...लेकिन पुराणों के अनुसार हमारे कुल 33 करोड़ देवी देवता हैं, बस सबके नाम से एक-एक पैसा दान कर देना ।
 
(औरत ने मन ही मन कैलकुलेट किया तो बाबा के हिसाब से कुल खर्च 33 लाख रुपए आता था ) 
 
औरत भी चालाक थी।
 
उसने कहा ठीक है बाबाजी, आप बारी बारी से सबका नाम लेते जाइए, मैं एक-एक पैसा रखते जाऊंगी।
 
बाबा डेरे में अभी भी बेहोश हैं...