बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. corona time jokes
Written By

मजेदार है Corona time joke : मुझे और क्या लेना चाहिए....

मजेदार है  Corona time joke : मुझे और क्या लेना चाहिए.... - corona time jokes
डॉक्टर साहब!
मैं कोरोना की रोकथाम के लिए ये उपाय कर रहा हूं...
 
योग + वॉक + नीम्बू पानी  + हल्दी वाला दूध + च्यवनप्राश +अंकुरित अनाज+ कच्चा लहसुन + कच्चीअदरक + मामेरा बादाम + काबुली अंजीर+अरबी खजूर+ बिलायती खुरमानी + अफगानी खारक+ देशी मुनक्का + हर्बल काढ़ा+ मुँह में लौंग और काली मिर्च+ नाक में तेल + हल्दी और नमक के गरारे + अजवायन की भाप + दिन भर गर्म पानी पीता रहता हू। +पतंजलि की तुलसी की गोलियां+ गिलोय की गोलियां + नीम की गोलियां + होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बो हर महीने 5 दिन + कैम्फर 1m की गोलियां 5 दिन +अंग्रेजी दवाई एचसीक्यूसी + एज़िथ्रल +आइवरमेक्टिन।
 
नोट: इसके अलावा  मुँह पर मास्क बांध रहा हूँ, सूती साफी भी  गले मे डाल रहा हूँ, सैनिटाइजर का उप्योग कर रहा हूँ, दिन में 50 बार हाथ धो रहा हूँ,समान होम डिलीवरी से ओर पेमेंट pytm से करता हूँ, बाई हटा दी है, रोज धुले कपड़े पहन रहा हूँ,घर से नहीं निकल रहा,पार्टी दावते शादी, भण्डारे में खाना बंद कर दिया है ।
 
थाली,ताली, घंटा बजा चुका हूं ,दीपक भी जलाया हैं। करोना माता का व्रत कर चुका हूं,एक बाबा से ताबीज भी ले लिया है। हैल्थ इंश्योरेंस ओर टर्म इंश्योरेंस करा लिया है।
 
दोनो डोज़ वैक्सीन के लगवा लिए हैं 
 
कृपया सुझाव दे कि मुझे और क्या लेना चाहिए... 
 
डॉक्टर :-अब आपकी नाभी  में तीर लगने से ही आपकी मौत हो सकती है...