• Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. 10वां विश्व हिन्दी सम्मेलन
  3. हिन्दी कम्प्यूटिंग
  4. Spell Checker
Written By WD

वर्तनी जाँचक (स्पेल चैकर)

वर्तनी जाँचक (स्पेल चैकर) - Spell Checker
वर्तनी जाँचक या स्पेल चैकर ऐसा कंप्यूटर प्रोग्राम है जो स्वयं या किसी अन्य प्रोग्राम से जुड़कर किसी भाषा में लिखे पाठ के शब्दों की वर्तनी की जाँच करता है और जो शब्द गलत हों, उनके लिये शुद्ध वर्तनी वाले वैकल्पिक शब्द प्रस्तुत करता है। 
 
हिन्दी के लिए सबसे पहले वर्तनी जाँचक माइक्रोसॉफ़्ट ने ऑफ़िस 2003 में प्रस्तुत किया था। इसके गलत वर्तनी वाले शब्दों को अंग्रेज़ी की ही तरह हाइलाइट कर दिया जाता था तथा सही शब्द सुझाया जाता था। माइक्रोसॉफ़्ट के प्रूफ़िंग टूल हिन्दी वर्तनी जाँच के लिए सबसे लोकप्रिय हैं।

कई अन्य संस्थाओं तथा व्यक्तियों ने भी बाज़ार में ऐसी कई सुविधाएँ प्रस्तुत की जो हिन्दी लेखन की शुद्धता बढ़ाने में सहायक सिद्ध हुए।डॉ. अनुराग सीठा द्वारा विकसित माला शब्द शोधक हिन्दी का प्रथम ओपन सोर्स यूनिकोड वर्तनी परीक्षक तथा शोधक है जिसमें दो लाख से अधिक हिन्दी शब्दों का शब्दकोश है और यह स्टैंडअलोन यूनिकोड शब्द संसाधक तथा फॉयरफॉक्स एक्सटेंशन के रूप में उपलब्ध है।
 
भारतीय भाषाओं के लिए प्रौद्योगिकी विकास परिषद ने भी ऐसी एक सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई है जिसे http://ildc.in/Hindi/Hindex.aspx से डाउनलोड किया जा सकता है।