दूध पीते वक्त जरूर डालिए दालचीनी, और सेहत के 5 फायदे आपके
दालचीनी आपके खाने का स्वाद बढ़ाती है, खूबसूरती के लिए भी इसका प्रयोग होता है और खुशबू तो इसकी है ही बेहतरीन। कई लोग इसका इस्तेमाल चाय के साथ करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दूध के साथ जरा सा दालचीनी पाउडर भी मिला लेंगे तो आपको मिल सकते हैं सेहत के अनमोल फायदे। जानिए ये 5 फायदे -
1 गैस की समस्या से तो आजादी मिलेगी ही, पाचन भी बेहतर हो जाएगा। पाचनतंत्र को सुधारकर आपकी पाचन संबंधी समस्याओं पर रोक लगाएगा दूध के साथ दालचीनी का प्रयोग।
2 नींद नहीं आने की समस्या है, तब भी यह फॉर्मूला आपके लिए फायदेमंद होगा। बस रात को सोने से पहले दालचीनी वाला गर्म दूध पिएं और बेफिक्र होकर चैन की नींद लीजिए।
3 ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल करने के लिए तो दालचीनी जानी ही जाती है। टाइप-2 डायबिटीज के मरीजों के लिए दूध के साथ इसका सेवन फायदे का सौदा है।
4 तनाव कम करने के साथ ही गठिया एवं हड्डियों की अन्य समस्याएं भी दूर हो सकती हैं, अगर आप दूध के साथ दालचीनी का सेवन करेंगे।
5 और सबसे बढ़िया फायदा आपकी त्वचा पर दिखाई देगा, बेदाग, ग्लोइंग स्किन के रूप में। तो फिर इंतजार किस बात का? आज ही शुरु कीजिए दालचीनी वाले दूध का सेवन।
लेकिन इसे लेने से पहले ये जरूर पता हो, कि दालचीनी आपकी तासीर के हिसाब से सही है या नहीं।