शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. आहार
  4. Chaumin Is Harmful For Health
Written By

चाव से खाते हैं चाऊमीन? तो खाना तो दूर देखेंगे भी नहीं इसकी तरफ

चाव से खाते हैं चाऊमीन? तो खाना तो दूर देखेंगे भी नहीं इसकी तरफ - Chaumin Is Harmful For Health
चाइनीज के शौकीनों की कमी नहीं है, भई स्वाद ही ऐसा है इसका। बेशक आपको भी चाइनीज खाना पसंद होगा और बच्चे तो इसके दीवाने होते हैं। अगर आए दिन चाऊमिन खाना आपकी आदत में शुमार है या ये आपके लंच या डिनर का हिस्सा बन चुका है, तो बुरा मत मानिएगा ये आपकी सेहत के लिए मुसीबत बन सकता है।
 
जी हां, भले ही आपको यकीन न हो, लेकिन ये चाऊमीन आपकी सेहत, बॉडी और स्टमक के लिए जहर की तरह है। चलिए जानते हैं इसके नुकसान - 
 
1 इसका सबसे बड़ा नुकसान तो आप कब्ज के रूप में महसूस करते हैं। चूंकि ये मैदे का बना होता है इसलिए आंतों में चिपकता है और कब्ज पैदा करता है जिससे आपका पेट पूरी तरह साफ नहीं होता। इसके कुछ टुकड़े शरीर के अपेंडिक्स पर असर डालकर इंफेक्शन का कारण बन सकते हैं। 
 
2 यह मोटापे का कारण बन सकता है। इसे खाने से बॉडी में बैड कोलेस्‍ट्रॉल बनने लगता है और आपका वजन बढ़ जाता है, जो कई तरह की बीमारियों को जन्म दे सकता है।
 
3 इसमें प्रयोग किया जाने वाला अजीनोमोटो आपकी हड्डियों के लिए बेहद नुकसानदायक होता है। यह आपकी हड्डियों को कमजोर कर इन्हें गला सकता है।
 
4 इसमें प्रयोग की जाने वाली सब्जियां कई बार साफ की हुई नहीं होती और कई तरह के कीटाणु इसमें हो सकते हैं। ऐसे में ये और भी खतरनाक हो सकता है।
 
5 नियमित तौर पर आप अगर इसका सेवन करते हैं तो इससे आपकी पाचन क्षमता कमजोर हो सकती है और आपको पेट संबंधी अन्य रोग भी हो सकते हैं। 
ये भी पढ़ें
डरें नहीं, जमकर खेलें होली, यह टिप्स बहुत काम के हैं आपके