शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. सेहत समाचार
  4. quantum dots
Written By

कैंसर कोशिकाओं को नष्ट कर सकते हैं चाय की पत्तियों से प्राप्त क्वांटम डॉट्स

कैंसर कोशिकाओं को नष्ट कर सकते हैं चाय की पत्तियों से प्राप्त क्वांटम डॉट्स - quantum dots
चाय की पत्तियों से प्राप्त नैनोपार्टिकल्स फेफड़ों की कैंसर कोशिकाओं के विकास को रोक सकते है और उनमें से 80 प्रतिशत तक को नष्ट कर सकते है। भारतीय और ब्रिटिश वैज्ञानिकों की एक टीम ने एक अध्ययन में यह पाया है। 
 
'एप्लाइड नैनो मैटेरियल्स जर्नल' में प्रकाशित यह अध्ययन नैनोपार्टिकल के क्वांटम डॉट्स नामक प्रकार को पैदा करने की एक नई विधि को रेखांकित करता है। ब्रिटेन में स्वानसी विश्वविद्यालय के सुधागर पिचईमुथु ने कहा कि हमारे शोध ने पिछले सबूत की पुष्टि की है कि चाय की पत्तियों से प्राप्त नैनोपार्टिकल रसायनों का उपयोग करके क्वांटम डॉट्स बनाने के लिए एक गैर विषैला विकल्प हो सकता है। 
 
पिचईमुथु ने कहा कि हालांकि आश्चर्य की बात यह थी कि डॉट ने सक्रिय रूप से फेफड़ों की कैंसर कोशिकाओं के विकास को रोक दिया था। हम इसकी अपेक्षा नहीं कर रहे थे। क्वांटम डॉटस को रासायनिक रूप से बनाया जा सकता है लेकिन यह जटिल और महंगा है, साथ ही इसके दुष्प्रभाव भी होते हैं।
 
टीम में तमिलनाडु स्थित केएस रंगासामी प्रौद्योगिकी कॉलेज और भारतीय विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ता भी शामिल थे। (भाषा)