गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. Sun Bath Benefits
Written By WD Feature Desk

Sun Bath Benefits: रोज 10 मिनट धूप लेने से शरीर में दिखते हैं ये 10 अंतर

दिमाग से लेकर स्किन तक के लिए फायदेमंद है सुबह की धूप

Sun Bath Benefits
Sun Bath Benefits
  • रोज सुबह धूप लेने से शरीर एक्टिव बनता है। 
  • धूप लेने से खून जमने की समस्या दूर होती है।
  • ये स्किन इन्फेक्शन और फंगल इन्फेक्शन से बचाव करता है। 
  • हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए धूप ज़रूरी है। 
Sun Bath Benefits : फिल्म, कोई मिल गया के जादू को तो आप जानते ही होंगे जिसके लिए धूप बहुत ज़रूरी थी। सिर्फ जादू ही नहीं बल्कि हमारे लिए भी धूप बहुत ज़रूरी होती है। अक्सर लोग सर्दियों के मौसम में धूप लेना पसंद करते हैं क्योंकि इस मौसम में विटामिन D की कमी होने लगती है। लेकिन सिर्फ सर्दी ही नहीं बल्कि हर मौसम में कुछ मिनट की धूप लेना ज़रूरी है। ALSO READ: सर्दियों में नहीं मिल रही धूप तो इन्हें खाकर करें विटामिन D की कमी पूरी
 
जैसा कि आपको पत्ता होगा कि धूप से हमारे शरीर को विटामिन D मिलता है। विटामिन D शरीर में कैल्शियम अब्सोर्ब करने में मदद करता है जिससे हड्डियों को मजबूती मिलती है। इसके साथ अच्छी मेंटल हेल्थ, ध्यान लगाने की श्रमता और मूड स्विंग की समस्या से राहत के लिए भी विटामिन D एहम किरदार निभाता है। ऐसे में सुबह 10 बजे से पहले की धूप शरीर के लिए फायदेमंद होती है। आइए जानते हैं कि नियमित रूप से धूप लेने से आपके शरीर में क्या बदलाव आ सकते हैं (Sunlight Benefits for Health)....
 
1. शरीर हो जाएगा एक्टिव : सर्दी के दिनों में कई बार मन सुस्त हो जाता है और धूप इसे आनंदित करने में बेहद कारगर साबित होती है। वहीं हल्की गर्माहट के साथ यह आपके शरीर को ऊर्जा प्रदान करने में सहायक होती है। 
 
2. फंगस और स्किन एलर्जी से राहत : धूप एक नैचुरल उपाय है, जो ठंड के दिनों में लेने से त्वचा की सिकुड़न, फंगस तथा चर्म रोगों के लिए वरदान साबित होती है। इतना ही नहीं यह त्वचा में नमी के कारण पनपने वाले जीवाणुओं को भी नष्ट करके त्वचा को स्वस्थ बनाए रखती है। ALSO READ: ठंड में आग तापना सही है या धूप में बैठना?
 
3. कैल्शियम होता है अब्सोर्ब : सर्दभरे दिनों में गुनगुनी धूप का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह कैल्शियम के अवशोषण में सहायक है। अगर आप कैल्शियम के लिए दूध पीते हैं, तो धूप का सेवन उस कैल्शियम के शरीर में अवशोषित होने में मदद करता है।
 
4. मांसपेशियों की अकड़न से राहत : सर्दी के दिनों में धूप लेना मांसपेशियों में होने वाली अकड़न से बचने में फायदेमंद साबित होता है। यह बाहरी त्वचा के साथ-साथ शारीरिक अंगों की भी रक्षा करती है तथा आंतरिक अंगों को भी गर्माहट प्रदान कर उसे स्वस्थ बनाए रखने में मदद करती है।
Sun Bath Benefits
5. थकान से राहत : सर्दी के दिनों में सुबह की धूप शरीर दर्द को कम करने एवं थकान उतारने में सहायक है। साथ ही इसका असर आपके सौंदर्य पर भी सकारात्मक रूप में पड़ता है। यह आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए भी कारगर मानी जाती है।
 
6. खून को जमने से रोके : शरीर के लिए फायदेमंद धूप में बैठना जहां शरीर में खून या रक्त जमने की प्रक्रिया को रोकता है, वही इससे शरीर का रक्त संचार बेहतर होता है। तथा व्यक्ति को सु्खदायक अनुभव होता है, इतना ही नहीं धूप डायबिटीज और हार्ट पेशंट के लिए भी बहुत लाभकारी मानी जाती है।
 
7. हड्डियों को बनाएं मजबूत : हड्ड‍ियों के विकास के लिए जरूरी विटामिन डी आपको धूप में बैठने मात्र से भरपूर मात्रा में मिलता है तथा यह जोड़ों के दर्द और ठंड के कारण होने वाले शारीरिक दर्द में भी आराम दिलाने में कारगर माना जाता है। 
 
8. नींद न आने की समस्या से राहत : जिसे नींद न आने की समस्या हो उन्हें प्रतिदिन कुछ देर के लिए धूप में बैठना बेहद फायदेमंद होता है, क्योंकि थोड़ी देर की धूप जहां आपका दिमाग तनाव मुक्त करती है वही रात्रि में नींद भी अच्छी आती है। अत: नींद न आने वालों के धूप लेना रामबाण उपाय माना गया है। 
 
9. कीटाणुओं के संक्रमण से बचाव : अगर किसी व्यक्ति के शरीर के किसी हिस्से पर फंगल इंफेक्शन है, तो उसे भी ठीक करने के लिए धूप लेना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। यह नमी के कारण होने वाले कीटाणुओं के संक्रमण को रोकने में मदद करके धूप एक कारगर मेडिसीन का कार्य करती है।
 
10. कार्यक्षमता बढ़ती है : सर्दी की धूप जहां शरीर को गर्माहट देकर सर्दी की अ‍कड़न से बचाती है, वहीं यह धूप आपकी कार्यक्षमता में भी इजाफा करती है। अत: दिनभर घर के अंदर या ऑफिस में कार्यरत लोगों को चाहिए कि वे कुछ देर बाहर निकल कर धूप अवश्य ही लें ताकि वे स्वस्थ रहे, मस्त और तंदुरुस्त रहे। 
ये भी पढ़ें
Essay on Mahatma Gandhi: शांति और अहिंसा के प्रतीक महात्मा गांधी पर निबंध