गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. summer tips for health
Written By

गर्मी आ गई है, 10 सरल टिप्स खास आपके लिए

गर्मी आ गई है, 10 सरल टिप्स खास आपके लिए - summer tips for health
गर्मी का मौसम यानि लू लगने का खतरा, एनर्जी का कम होना एवम दिनभर सुस्ती महसूस होना। ऐसे मे कुछ जरूरी टिप्स ध्यान में रखकर आप खुद को गर्मी के प्रकोप से बचाकर स्वस्थ रह सकते हैं।  ...बस आपको रखनी है कुछ सावधानियां...... 
 
1 किसी भी स्थिति में बगैर कुछ खाए घर से न निकलें। 
 
2 खुले शरीर बाहर न निकलें, टोपी पहने, कानों को ढंककर रखें और आंखों पर धूप का चश्मा जरूर लगाएं ।
 
3 एसी से निकलते ही एकदम धूप या गर्मी में न जाएं।
  
4 ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं। जिससे पसीना आकर शरीर का तापमान नियमित निर्धारित हो सके तथा शरीर में जल की कमी न हो। 
 
5 प्रतिदिन प्याज खाएं और साथ में भी रखें। 
 
6 अधिक गर्मी में मौसमी फल, फलों का रस, दही, मठ्ठा, जीरा छाछ, जलजीरा, लस्सी, आम का पना पिएं या आम की चटनी खाएं। 
 
7 हल्का व शीघ्र पचने वाला भोजन करें। 
 
8 नरम, मुलायम, सूती कपड़े पहनें जिससे हवा और कपड़े शरीर के पसीने को सोखते रहे। 
 
9  तली हुई या मसालेदार चीज़ों से दूर रहें, यह आपका पेट खराब कर सकती हैं। 
 
10. इन सब के अलावा समय समय पर आवश्यकता के अनुसार ग्लुकोज का सेवन करते रहे और अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल अनावश्यक न करें।