गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. stomach problems
Written By

पेट से जुड़ीं इन परेशानियों को न करें नजरअंदाज, जानिए जरूरी बातें

पेट से जुड़ीं इन परेशानियों को न करें नजरअंदाज, जानिए जरूरी बातें - stomach problems
कई बार हम सेहत से जुड़ी परेशानियों को नजरअंदाज कर देते हैं, सोचते है कि इन छोटी-छोटी परेशानियों पर क्या ध्यान देना जैसे  पेट दर्द, ऐंठन, सूजन, कब्ज इन परेशानियों पर अक्सर हम ध्यान नहीं देते, लेकिन ये छोटी सी लगने वाली सेहत समस्या किसी बड़ी बीमारी का लक्षण भी हो सकती है। आइए जानते हैं किन बातों को आपको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए....
 
खाना खाने के तुरंत बाद अगर पेट में ऐंठन हो जाती है, तो क्रोहन रोग का एक आम लक्षण है, यह पाचन तंत्र में परेशानी की वजह से होता है। ऐसे में दस्त, जोड़ों में दर्द की दिक्कत हो सकती है।
 
अगर शौच में खून आता है, तो इसे बिलकुल भी नजरअंदाज न करें। तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें। बवासीर होने पर भी शौच से खून आ सकता है
 
बार-बार दस्त हो रहे है और लंबा वक्त होने के बाद भी ये बंद नहीं हो रहे है तो इसकी वजह पेट में इंफेक्शन भी हो सकता है। फूड एलर्जी के वजह से ये परेशानी हो सकती है।
 
अगर पेट में सूजन है, तो इसे बिलकुल भी नजरअंदाज न करें, अगर खाना खाने के बाद पेट में सूजन हो जाती है, तो इंफेक्शन या हर्निया जैसी स्थितियों में भोजन और तरल पदार्थ आपकी आंतों के माध्यम से शरीर में नहीं पहुंचते हैं जिस वजह से पेट में सूजन हो सकती है इसलिए तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
 
ये भी पढ़ें
प्रेग्नेंसी में इन चीजों का न करें सेवन वरना बच्चे को हो सकता है नुकसान