सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. migraines causes vitamin deficiency
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024 (17:27 IST)

इन 5 विटामिन की कमी से होता है सिर दर्द, जानें उपाय

सिर दर्द की समस्या से हैं परेशान तो डाइट में शामिल करें ये विटामिन

Headache Causes
Headache Causes
  • रिबोफ्लेविन की कमी से माइग्रेन हो सकता है।
  • फोलिक एसिड की कमी से भी सिर दर्द हो सकता है।
  • मैग्नीशियम की कमी से तनाव सिर दर्द हो सकता है।
Headache Causes: अक्सर आपको भी कई बार सिर दर्द की समस्या हुई होगी। सिर दर्द एक आम समस्या है जो कई कारणों से हो सकती है, जिनमें विटामिन की कमी भी शामिल है। कुछ विटामिन शरीर के लिए आवश्यक हैं ताकि वह ठीक से कार्य कर सके, और इनमें से कुछ विटामिनों की कमी से सिर दर्द हो सकता है। विटामिन की कमी से होने वाले सिर दर्द के कई प्रकार हो सकते हैं, जिनमें शामिल हैं: ALSO READ: ऑफिस में लंच के बाद आए नींद तो करें ये 5 काम
 
1. रिबोफ्लेविन (विटामिन बी2) की कमी: रिबोफ्लेविन, विटामिन बी2 का ही एक हिस्सा है जिसकी कमी से माइग्रेन और तनाव सिर दर्द हो सकता है।
 
2. विटामिन बी12 की कमी: विटामिन बी12 की कमी से एनीमिया हो सकता है, जिसके लक्षणों में सिर दर्द भी शामिल है।
 
3. फोलिक एसिड (विटामिन बी9) की कमी: फोलिक एसिड की कमी से भी एनीमिया हो सकता है, जिससे सिर दर्द हो सकता है।
 
4. विटामिन डी की कमी: विटामिन डी की कमी से तनाव सिर दर्द और माइग्रेन हो सकता है।
 
5. मैग्नीशियम की कमी: मैग्नीशियम की कमी से माइग्रेन और तनाव सिर दर्द हो सकता है।
Headache Causes
विटामिन की कमी से होने वाले सिर दर्द के लक्षण:
  • धड़कन या धड़कन वाला दर्द
  • दर्द जो हल्का से लेकर गंभीर तक हो सकता है
  • दर्द जो कुछ घंटों से लेकर कई दिनों तक रह सकता है
  • मतली या उल्टी
  • प्रकाश या ध्वनि के प्रति संवेदनशीलता
डाइट में ऐसे करें विटामिन को शामिल: 
  • रिबोफ्लेविन (विटामिन बी2): दूध, दही, अंडे, मांस, पत्तेदार हरी सब्जियां
  • विटामिन बी12: मांस, मछली, अंडे, डेयरी उत्पाद
  • फोलिक एसिड (विटामिन बी9): पत्तेदार हरी सब्जियां, फलियां, गढ़वाले अनाज
  • विटामिन डी: फैटी मछली, अंडे, गढ़वाले दूध
  • मैग्नीशियम: बादाम, काजू, एवोकाडो, पत्तेदार हरी सब्जियां
विटामिन की कमी सिर दर्द का एक आम कारण है। रिबोफ्लेविन, विटामिन बी12, फोलिक एसिड, विटामिन डी और मैग्नीशियम की कमी से सिर दर्द हो सकता है। विटामिन की कमी से होने वाले सिर दर्द का उपचार अंतर्निहित विटामिन की कमी का इलाज करने पर केंद्रित है।

विटामिन की कमी से होने वाले सिर दर्द को रोकने का सबसे अच्छा तरीका है कि विटामिन से भरपूर आहार खाया जाए। यदि आपको लगता है कि आपको विटामिन की कमी हो सकती है, तो अपने डॉक्टर से बात करना महत्वपूर्ण है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

ये भी पढ़ें
गर्मियों में भेज रहे हैं बच्चे को स्कूल तो न करें ये 10 गलतियां