बिस्तर के पास रखें 1 गिलास पानी, देखें चमत्कार
ज्यादातर मानसिक रोगों का कारण जैविक यानि जैवविज्ञानिक या फिर मनोवैज्ञानिक होता है,लेकिन कुछ मानसिक रोगों का कारण परावैज्ञानिक या रूहानी भी हो सकता है। यही कारण है कि कई बार इन समस्याओं के लिए दी जा रही थैरेपी का सही परणाम प्राप्त नहीं हो पाता या निरर्थक साबित होता है।
इस तरह की समस्याओं के लिए हमारे पास कुछ विशेष और बेहतरीन पद्धतियां है जो आपक दिमाग को शांत कर, नकरात्मक ऊर्जा को बाहर का रास्ते दिखाने में मददगार साबित होती है। चिकित्सा बेहतर तरीका है लेकिन कुछ मामलों में प्राकृतिक उपायों पर विश्वास करना भी बेहतर इलाज हो सकता है, जो जल्द ठीक करने में मददगार है।
अगर आप मानसिक समस्याओं से ग्रस्त हैं या मानसिक रूप से खुद को नकारात्मकता से घिरा हुआ पाते हैं, तो आपके लिए यह उपाय बेहद कारगर साबित हो सकता है। नकारात्मक ऊर्जा आपकी मानसिक सेहत पर बुरा असर डाल सकती हैं, जिन्हें परावैज्ञानिक पद्धति के जरिए बाहर निकाला जा सकता है। ये पद्धति किसी भी तरह की हो सकती है, जैसे पानी से भरा हुआ ग्लास ही क्यों न हो।
जी हां, रात को सोते समय पानी से भरा हुआ एक ग्लास अपने बेड के नीचे रखना, नकारात्मक विकिरणों का खात्मा करने में मददगार साबित हो सकता है। पानी एक ऐसा तत्व है, जो नकारात्मक तत्वों को अपनी ओर आकर्षित करता है और उन्हें खत्म करने में सक्षम होता है।
जब आप अपने पलंग के नीचे पानी से भरा ग्लास रखते हैं, तो वह अपने आसपास की तमाम नकारात्मक ऊर्जा को अवशोषित कर लेता है। इस पानी को सुबह उठकर टॉयलेट या नाली में फेंक दीजिए और अगली रात उसके स्थान पर ताजा पानी रख दीजिए। आप जब तक चाहें इस प्रक्रिया को दोहरा सकते हैं।