शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. malaika
Written By WD
Last Updated : मंगलवार, 21 जनवरी 2020 (13:37 IST)

ये ‘हेल्‍थ टिप्‍स’ फॉलो करेंगी तो आपके पास भी होगा ‘मलाइका’ जैसा ‘फिगर’

ये ‘हेल्‍थ टिप्‍स’ फॉलो करेंगी तो आपके पास भी होगा ‘मलाइका’ जैसा ‘फिगर’ - malaika
उम्र 45 साल। दो बच्‍चों की मां। बावजूद इसके बॉलीवुड में उनकी फिटनेस के चर्चे सबसे ज्‍यादा होते हैं। कई टॉप की एक्‍ट्रेस उनसे फिटनेस टिप्‍स लेती हैं। नाम है मलाइका अरोरा और वे अभी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में अपनी फिटनेस की वजह से सक्रिय हैं।

कौन लड़की है जो नहीं चाहेगी कि उसकी फिटनेस और फिगर मलाइका अरोरा की तरह हो। अगर ऐसा चाहते हैं तो निश्‍चित तौर पर मलाइका को फॉलो करना होगा। उसके लिए जानना होगा कि आखिर मलाइका किस तरह की एक्‍सरसाइज करती हैं, डाइट में क्‍या लेती हैं और है उनका फिटनेस फंडा।

ऐसा है वर्कआउट
मलाइका सुबह उठते ही नींबू पानी में शहद की कुछ बूंदे मिलाकर पीती है। इसके बाद वे योगा से शुरू करती हैं। योगा के अलावा वे रोजाना जिम में वर्कआउट और उसके बाद आउटडोर स्पोर्ट्स खेलती है। इसमें रोजाना आधे घंटे स्विमिंग, साइक्लिंग और जॉगिंग शामिल है। फिटनेस शेड्यूल में योगा, डांस, वेट ट्रेनिंग, किक बॉक्सिंग भी शामिल है।

8 घंटे की नींद
वर्कआउट के साथ ही मलाइका नींद पूरे 8 घंटे की लेती हैं। रात को 8 बजे डिनर कर लेती हैं। उनका मानना है कि सोने से 2 घंटा पहले खाना खाने से डाइजेशन ठीक रहता है और वे स्लिम भी रहती हैं।

क्‍या हो डाइट
मलाइका के डिनर में बेहद ही साधारण सा खाना होता है। वो मिठाइयों से दूर रहती हैं, लेकिन घी, गुड़, छुहारे और शहद अपनी डाइट में शामिल करती हैं। वे सिर्फ गेंहू के पास्‍ता खाती हैं। रोजाना बादाम का दूध, इलायची पाउडर और शहद के साथ ओट्स लेती हैं। बॉडी में पानी की मात्रा कम नहीं होने देती हैं, इससे उनकी स्‍किन दमकती रहती हैं।

डिटॉक्‍स जूस और सी फूड्स
मलाइका को डिटॉक्स जूस पसंद है। वे दिनभर कोई न कोई जूस पीती है, आयरन की मात्रा बढ़ाने के लिए उसी तरह का जूस डाइट में शामिल करती हैं। मलाइका डाइट में सबसे ज्‍यादा 'सी फूड्स' लेती हैं। नारियल पानी पीती हैं। इसके साथ ही हार्ड ड्रिंक्स और स्मोकिंग से दूर रहती हैं।

ये भी है जरुरी
  • मलाइका रोजाना 1800 कैलोरी का सेवन करती हैं। उनके न्यूट्रीशनिस्ट उनके डाइट में जरूरी विटामिन्स, मिनरल्स और फाइबर्स का ध्यान रखते हैं।  
  • वो सुबह के वक्‍त आंवला या एलोवेरा के जूस, दलिया और ब्राउन शुगर से बनी चाय लेती हैं।
  • लंच में मलाइका चपाती या ब्राउन राइस, चिकन करी, ऑलिव ऑयल में पकाई हुई सब्जियां लेती हैं।
  • शाम को स्‍नैक्‍स में ब्राउन ब्रेड, ब्राउन टोस्ट, ग्रीन टी और व्हाइट एग लेती हैं।
  • रात के खाने में ज्यादातर सूप, सैलेड और चिकन होता है।
  • दिन में एक बार वे ऑर्गेनिक कॉफी भी लेती हैं।