मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. how to make homemade serum
Written By

सर्दियों में त्वचा के रूखेपन से बचने के लिए, घर पर ही तैयार करें फेस सीरम

सर्दियों में त्वचा के रूखेपन से बचने के लिए, घर पर ही तैयार करें फेस सीरम - how to make homemade serum
सर्दियां में त्वचा पर मॉइस्चराइजर लगाना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में बाजार में तो हजारों क्रीम आपको मिल जाएगी, लेकिन अगर घर पर कोई मॉइस्चराइजर या सीरम तैयार करने की विधि मालूम हो, तो आपको बाजारू क्रीम पर अधिक निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
 
आइए, जानते हैं सर्दियों के मौसम के लिए सीरम बनाने की विधि
 
* त्वचा का रूखापन दूर करने के लिए कई तरह के मॉइस्चराइजर आते हैं, पर ग्लिसरीन सभी में मिला हुआ होता है और सबसे बेहतर मॉइस्चराइज भी करता है। लेकिन अगर आप इसे सीधे त्वचा पर लगाते हैं तो इससे आपकी त्वचा चिपचिपी हो जाती है इसलिए इसमें कुछ चीजों को मिलाकर लगाने की जरूरत होती है। यदि आप इसमें सही चीजें, सही अनुपात में मिला ले तो आपका फेस सीरम घर पर ही तैयार हो जाएगा।
 
* ग्लिसरीन की चिपचिपाहट को कम करने के लिए आप इसमें नींबू और गुलाब जल को मिला ले।
 
*गुलाब जल नेचुरल एस्ट्रिजेंट होता है, जो त्वचा की बहुत सारी परेशानियों को दूर करता है।
 
* वहीं नींबू में प्राकृतिक ब्लीचिंग के गुण होते है, जो त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते है।
 
* गुलाब जल और नींबू को ग्लिसरीन के साथ मिलने पर ये उसकी चिपचिपाहट को कम कर देते है।
 
* सीरम बनाने के लिए, 20 एमएल गुलाब जल में पांच बूंद ग्लिसरीन और एक पूरे नींबू का रस मिलाएं।
 
* अब इसे अच्छी तरह से मिलाएं और किसी भी बोतल में डालकर शैक करें।
 
* सर्दियों में लगाने के लिए अब आपका फेस सिरम बनकर तैयार है।
 
* अगर आपकी त्वचा कुछ ज्यादा ड्राई हो रही है तो इस तैयार हुए सीरम में ग्लिसरीन की कुछ बूंदे और विटामिन ई कैपसूल भी मिला लें।