गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. Eyesight
Written By WD

नजर का चश्मा हटेगा, इस जादुई आयुर्वेदिक दवा से

नजर का चश्मा हटेगा, इस जादुई आयुर्वेदिक दवा से । Eyesight - Eyesight
अगर आपकी आंखें कमजोर हैं और आपको इसके लिए चश्मा लगाना पड़ता है, तो हम बता रहे हैं एक ऐसा जादुई उपाय, जिसे आजमाने के बाद आपका नजर का चश्मा हटाया भी जा सकता है। जानिए कौन सा है वह आयुर्वेदिक उपाय, जो हटा सकता है आपका चश्मा - 

इस दवा को तैयार करने के लिए आपको जरूरत है - बादाम, कुजा मिश्री, सौंफ और दूध की। दवा को बनाने के लिए सबसे पहले बादाम की गिरी, मिश्री और सौंफ को बारीक पीसकर या कूटकर बारीक चूर्ण तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को प्रतिदिन 250 ग्राम दूध के साथ 10 ग्राम की मात्रा में मिलाकर सेवन करें। लगभग 40 दिनों तक आपको लगातार इस चूर्ण का सेवन करना होगा। कुछ ही दिनों में आप महसूस करेंगे कि आपकी आंखों की कमजोरी कम हो रही है। 

अगर बच्चों को यह चूर्ण दे रहे हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें, कि इसे खाने के दो घंटे बाद तक पानी नहीं पीना है। इसके अलावा सुबह के समय ठंडा पानी मुंह में भरकर आंखें बंद करके पानी के छींटे देने से भी आंखों की क्षमता बढ़ती है। 

पैरों के तलवों की सरसों के तेल से मा‍लि‍श करना भी आंखों के लिए फायदेमंद है। अपनी डाइट में विटामिन सी, विटामिन ई और ओमेगा 3 का प्रयोग भी आंखों के लिए लाभप्रद होता है।