शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. Energy Drink
Written By WD

एनर्जी ड्रिंक के 8 नुकसान, जो आपसे छुपाए जाते हैं...

एनर्जी ड्रिंक के 8 नुकसान, जो आपसे छुपाए जाते हैं... - Energy Drink
अगर आप भी इंस्टेंट एनर्जी पाने के लिए हेल्थ ड्रिंग, खास तौर से एनर्जी ड्रिंक का सेवन करते हैं, तो सावधान हो जाइए। एनर्जी ड्रिंक आपकी सेहत को बेहद नुकसान पहुंंचा सकता है। जानिए 8 नुकसान, जो आपको बिलकुल भी पता नहीं चल पाते... 


1 एनर्जी ड्रिंक में मिली हुई कैफीन आपको इस की लत लगा सकती है। यही नहीं यह आपके शरीर में कई गंभीर समस्याएं भी पैदा कर सकती है। इसे न पीना ही बेहतर विकल्‍प है।
2 एनर्जी ड्रि‍ंक पीने से आपकी डाइट पर असर पड़ सकता है। इसके सेवन में खानपान और आहार को लेकर कई बार लापरवाही करने की प्रवृत्त‍ि जन्म लेती है, जो सेहत के लिए बेहद खतरनाक है।
3 इन एनर्जी ड्रिंक्स में शर्करा की मात्रा अत्यधिक होती है, जो आपको नुकसान पहुंचा सकती है। एक ड्रिंक में लगभग 13 चम्‍मच चीनी होती है जो शरीर में शर्करा का स्तर बढ़ा देती जिससे कई प्रकार की गंभीर समस्‍याएं होने का खतरा रहता है।

4 एनर्जी ड्रिंक पीने से नींद न आने की समस्‍या हो सकती है। जो लोग प्रतिदिन एनर्जी ड्रिंक का सेवन करते है, उन्‍हे ऐसी समस्‍या का सामना अक्‍सर झेलना पड़ता है।




5 एनर्जी ड्रिंक के सेवन से शरीर के सभी अंगो पर स्‍ट्रेस पड़ता है यह तनाव आपक शरीर के अंगों को हानि पहुंचा सकता है। इसलिए कोशि‍श करें कि इसका प्रयोग कम मात्रा में ही करें।

एनर्जी ड्रिंक आपके मिजाज काफी हद तक असर डालता है। इससे शरीर में सेरोटोनिन का स्तर कम हो जाता है जिससे कई बार डिप्रेशन की स्थि‍ति बनने के साथ ही मूड खराब रहने की समस्या आती है।


8 एनर्जी ड्रिंक आपके मिजाज काफी हद तक असर डालता है। इससे शरीर में सेरोटोनिन का स्तर कम हो जाता है जिससे कई बार डिप्रेशन की स्थि‍ति बनने के साथ ही मूड खराब रहने की समस्या आती है।